चारधाम यात्रा 2025: बदरीनाथ-केदारनाथ में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

चारधाम यात्रा 2025: बदरीनाथ-केदारनाथ में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि श्रद्धालु www.badrinath-kedarnath.gov.in पोर्टल के माध्यम से 30 जून तक की पूजा बुक कर सकते हैं।

पोर्टल के खुलते ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और पहले ही दिन 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हो गईं। इनमें बदरीनाथ के लिए 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजाएं जबकि केदारनाथ के लिए 61 षोडशोपचार पूजाएं शामिल हैं।

बीकेटीसी ने बताया कि इस वर्ष पूजा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आरती के लिए शुल्क 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा। वहीं वेद पाठ व गीता पाठ के लिए 2500 रुपये, महाभिषेक के लिए 4700 रुपये, रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये, षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये और पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये निर्धारित हैं।

श्रद्धालु निर्धारित पोर्टल पर जाकर सरलता से पूजा की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जिससे धाम पहुंचने पर उन्हें अतिरिक्त इंतजार या परेशानी का सामना न करना पड़े।

admin

Share