अब स्पीड पोस्ट से घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

बदरीनाथ/केदारनाथ – श्रद्धालुओं को अब श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम का प्रसाद घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने डाक विभाग के साथ एमओयू कर इस सेवा की शुरुआत कर दी है।
बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने समिति के केनाल रोड स्थित कार्यालय में भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद भारतीय डाक विभाग के अधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर 42 प्रसाद पैकेट औपचारिक रूप से स्पीड पोस्ट के लिए दिए गए।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई है। अनुबंध के तहत पोस्ट ऑफिस प्रतिनिधि नियमित रूप से बीकेटीसी कार्यालय से प्रसाद पैकेट प्राप्त करेंगे और उन्हें श्रद्धालुओं तक पहुंचाएंगे। खास बात यह है कि जो भक्त भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ की दीर्घकालिक पूजा करवाते हैं, उन्हें पांच से दस वर्षों तक हर यात्रा वर्ष प्रसाद भेजा जाएगा।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सहायक निदेशक (मार्केटिंग) आशीष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक दिनेश तोमर और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव योवन कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।