श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष व दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्री हेमन्त द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री ऋषि प्रसाद सती (जनपद चमोली) और श्री विजय कपरवाण (जनपद रुद्रप्रयाग) को समिति में उपाध्यक्ष पद पर नामित किया गया है। इस बार अध्यक्ष के साथ दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जो कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगे।
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या और व्यापक प्रबंधन आवश्यकताओं को देखते हुए समिति के कार्यक्षेत्र के कुशल संचालन व समन्वय के लिए यह निर्णय लिया गया है। पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे प्रमुख जिलों से स्थानीय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, जिससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि—
“मुझे विश्वास है कि हेमन्त द्विवेदी जी, ऋषि प्रसाद सती जी और विजय कपरवाण जी अपने अनुभव व समर्पण से समिति के कार्यों को नई दिशा देंगे। दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति तीर्थ क्षेत्रों में बेहतर समन्वय व पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी। राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।”