श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में दो कर्मियों का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में 38 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद चालक कल्याण सिंह नेगी और परिचालक देवेन्द्र पंवार आज 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो गए।
मंदिर समिति के देहरादून स्थित केनाल रोड कार्यालय में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चालक कल्याण सिंह नेगी को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं को याद किया गया। उनके सरल और मृदुल व्यवहार की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।
समारोह में उनके परिजन, जिनमें उनकी धर्मपत्नी विधाता देवी, बड़े भाई रमेश नेगी, पुत्र कुलदीप नेगी और संदीप नेगी सहित पुत्रवधुएं भी उपस्थित रहीं। मंदिर समिति की ओर से सभी परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, ओएसडी राकेश सेमवाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जोशीमठ कार्यालय में परिचालक को दी गई विदाई
जोशीमठ स्थित मंदिर समिति कार्यालय में परिचालक देवेन्द्र पंवार को भी सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर शाल भेंट किया और उनके परिजनों को सम्मानित किया।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें दीर्घ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संदीप कपरवाण, संतोष तिवारी, केदारनाथ सिंह रावत, भूपेंद्र राणा, रामप्रसाद थपलियाल सतेंद्र चौहान, रामचंद्र सनवाल, हरीश बिष्ट सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजकीय वाहन चालक संघ चमोली के संरक्षक बल्लभ सेमवाल और अन्य चालक साथियों ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।