बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारियों और अधिकारियों ने श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में हिमालय बचाओ का संकल्प लिया। यह प्रतिज्ञा दैनिक हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत हर साल 1 सितंबर को ली जाती है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पर जोर दिया जाता है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हिमालय बचाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हिमालय के पर्यावरण संरक्षण की हर पहल का स्वागत है। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि हिमालय और इसके पेड़-पौधों की रक्षा के लिए ऐसे अभियानों से जन-जागरूकता बढ़ती है।

हिमालय बचाओ प्रतिज्ञाबदरीनाथ धाम में प्रतिज्ञा समारोह

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने रावल अमरनाथ, धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल की उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों और तीर्थ यात्रियों को हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा, “हिमालय हमारे देश का मस्तक है और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि हिमालय की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी।”

इस अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सैकड़ों तीर्थ यात्रियों और पुलिस के जवानों ने भी इस प्रतिज्ञा में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें – राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का बढ़ा वेतन

केदारनाथ धाम में शपथ ग्रहण

केदारनाथ धाम में पुजारी शिवशंकर लिंग ने अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और साधु-संतों को हिमालय बचाओ की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी आशाराम नौटियाल, और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। बीकेटीसी के अधीनस्थ मंदिरों में भी हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा ली गई।

admin

Leave a Reply

Share