बाबा केदार-बदरी की भक्ति के संग अब 45 मंदिरों की यात्रा भी होगी भव्य, जानिए मंदिर समिति अध्यक्ष का नया प्लान

श्री बदरीनाथ/केदारनाथ – बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और समिति मिलकर चारधाम यात्रा को सुगम और भव्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ के साथ-साथ बीकेटीसी से जुड़े 45 अन्य मंदिरों की यात्रा व्यवस्था को भी भव्य और सुव्यवस्थित किया जाएगा।
उन्होंने रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तीर्थयात्रियों से बातचीत की। द्विवेदी ने बताया कि अब तक श्री केदारनाथ में 5.5 लाख और बदरीनाथ में 3.5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार के चरणों में शीश नवाकर यात्रा की सफलता की प्रार्थना की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने महारानी अहिल्या बाई होल्कर के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि त्रिशताब्दी वर्ष में बदरीनाथ के विराट सिंहद्वार के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए हम कृतज्ञ हैं।
उन्होंने मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की व्यवस्था पर चर्चा की और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों ने अध्यक्ष द्विवेदी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया और रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया।
द्विवेदी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को भी शुभ दिन बताते हुए कहा कि तीर्थयात्रा को दिव्यता और सुरक्षा के साथ सफल बनाया जाएगा।