बदरीनाथ धाम में 500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, होटल संचालकों से अपील

बदरीनाथ धाम में 500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, होटल संचालकों से अपील

बदरीनाथ, 6 मई – बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती आवाजाही के बीच पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि से व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत 500 से अधिक बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। इनमें नेपाल से डंडी-कंडी व निर्माण कार्यों के लिए आने वाले मजदूर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी दी कि सभी होटल, धर्मशाला और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां काम करने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। पुलिस लगातार इस संबंध में अपील कर रही है ताकि तीर्थ यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसी बीच हेलंग के पास बस खराब होने की वजह से फंसे श्रद्धालुओं को पुलिस ने राहत पहुंचाई। श्रद्धालु बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे, जब उनकी बस तकनीकी खराबी के कारण रुक गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को हरिद्वार रवाना किया।

वहीं, अग्निशमन विभाग द्वारा धाम क्षेत्र में अग्निसुरक्षा प्रशिक्षण अभियान भी चलाया गया। फायर यूनिट बदरीनाथ के प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउसों में फायर ऑडिट किया गया। इसके बाद वहां के कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

Saurabh Negi

Share