बागेश्वर में भालू के हमले से बचते वक्त खाई में गिरे डाक रनर, मौत; शामा-मुनस्यारी मार्ग पर हादसा

बागेश्वर में भालू के हमले से बचते वक्त खाई में गिरे डाक रनर, मौत; शामा-मुनस्यारी मार्ग पर हादसा

बागेश्वर – शामा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में डाक वितरण के लिए निकले 20 वर्षीय डाक रनर यश शर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस से डाक लेकर जा रहे यश पर भालू ने हमला किया, जिससे घबराकर उनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।

मूल रूप से महेंद्रगढ़, पानीपत (हरियाणा) निवासी यश शर्मा पुत्र अमर सिंह की चार माह पहले उप तहसील शामा के पोस्ट ऑफिस में डाक रनर के पद पर नियुक्ति हुई थी। मंगलवार को वे शामा-मुनस्यारी मोटर मार्ग से साइकिल द्वारा डाक लेकर भनार की ओर निकले थे। शामा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खड़लेख गांव के पास यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें – घोलतीर बस हादसे के 12 दिन बाद भी लापता हैं 5 यात्री, तलाश अभी भी जारी

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यश पर भालू ने पीछा करने के बाद हमला कर दिया। इस दौरान वे साइकिल से नियंत्रण खो बैठे और खाई में गिर गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में भी भालू ने उन पर हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
डाक विभाग के जिला पोस्टमास्टर महिपाल सिंह नैनवाल ने यश की मौत पर शोक व्यक्त किया और बताया कि उनकी नियुक्ति चार महीने पूर्व ही हुई थी।

Saurabh Negi

Share