बागेश्वर में स्वास्थ्य पखवाड़ा 17 सितंबर से, दिव्यांग प्रमाण पत्र और पेंशन आवेदन होंगे जारी

बागेश्वर – जिले में स्वास्थ्य पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ई-ब्राउजर तैयार करेगा और नगर निकायों के वाहनों से जिंगल्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने और वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन भरने की सुविधा दी जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं और किशोरियों की जांच होगी। इसमें एनीमिया, टीबी, मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसके अलावा प्रसवपूर्व परामर्श, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर भी कार्यक्रम होंगे। शिविरों में स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य, त्वचा और दंत विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। साथ ही रक्तदान शिविर, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आभा आईडी और अटल आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – देहरादून में सितम्बर के इस दिन लगेगा लघु रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा अवसर
शिविरों का शुभारंभ 17 सितंबर को जिला अस्पताल बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ और कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से होगा।