एम्स ऋषिकेश में बाल चिकित्सा एनेस्थीसिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में बाल चिकित्सा एनेस्थीसिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में बाल चिकित्सा एनेस्थीसिया पर एक व्यापक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के चिकित्सा संस्थानों से विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल चिकित्सा के दौरान एनेस्थीसिया के उपयोग, उसके प्रभाव और दुष्प्रभावों पर चर्चा करना था।

एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम में बच्चों में वायुमार्ग प्रबंधन, अल्ट्रासाउंड निर्देशित क्षेत्रीय एनेस्थीसिया, और पेरी-ऑपरेटिव संकट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का विषय “हार्मोनाइजिंग केयर, क्राइसिस एंड कम्पैशन” था, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बाल चिकित्सा में एनेस्थीसिया के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किए और इसके महत्व पर जोर दिया।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इस कार्यशाला को बाल रोगियों और उनकी पेरीऑपरेटिव देखभाल के लिए महत्वपूर्ण बताया। डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने सतत शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला और इस प्रकार के कार्यक्रमों को छोटे बच्चों की देखभाल के लिए बेहद प्रासंगिक बताया।

कार्यशाला में प्रो. संजय अग्रवाल, प्रो. यशवंत सिंह पायल, डॉ. प्रवीण तलवार, डॉ. मृदुल धर सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

admin

Leave a Reply

Share