कर्णप्रयाग: बमोथ पुल से अलकनंदा में कूदी बुजुर्ग महिला, SDRF की तलाश जारी

कर्णप्रयाग: बमोथ पुल से अलकनंदा में कूदी बुजुर्ग महिला, SDRF की तलाश जारी

जिले के गौचर क्षेत्र में आज (गुरुवार) सुबह एक बुजुर्ग महिला ने बमोथ पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय लोगों ने महिला को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से पुल पर पहुंची और नदी में कूद गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत खोज अभियान शुरू कर दिया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। नदी का बहाव तेज होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें – पाखरो रेंज घोटाला: पूर्व डीएफओ अखिलेश तिवारी पर दर्ज होगा मुकदमा

बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पहले भी कई बार घर से बिना बताए निकल चुकी थी। फिलहाल प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

 

Saurabh Negi

Share