देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएँ पकड़ी गईं; फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाली एक गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं पर कार्रवाई की है। इनमें से एक महिला को फर्जी भारतीय पहचान पत्र तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी को अवैध प्रवास के कारण हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला की वास्तविक पहचान बबली खातून है, जो कोविड अवधि में भारत में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश कर गई थी। देहरादून पहुंचने के बाद उसने अपना नाम बदलकर भूमि शर्मा कर लिया और फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवाए। पुलिस ने बताया कि उसने अवैध रूप से देश में रहने के लिए देहरादून में एक हिंदू पुरुष से शादी भी कर ली थी। फर्जी दस्तावेज़ बनाने और अवैध रूप से ठहरने पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों ने उसे फर्जी दस्तावेज़ उपलब्ध कराए, उनकी भी जांच जारी है।
दूसरी महिला भी बांग्लादेश की रहने वाली है, जो 2023 में भारत में अवैध रूप से घुसी और देहरादून में मजदूरी कर रही थी। उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज़ नहीं मिले। सरकारी प्रक्रिया के अनुसार उसे जल्द ही बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत की जा रही है, जिसमें जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। अब तक 17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें 8 लोगों को फर्जी भारतीय दस्तावेज़ तैयार करने पर जेल भेजा गया है।




