देहरादून  के बटोली गांव में पेयजल और बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए डीएम ने 5.98 लाख रुपये किए स्वीकृत

देहरादून  के बटोली गांव में पेयजल और बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए डीएम ने 5.98 लाख रुपये किए स्वीकृत

देहरादून – देहरादून  के आपदा प्रभावित बटोली गांव की वर्षों पुरानी पेयजल और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान अब तय हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के दौरे के बाद जिला प्रशासन ने गांव के लिए 5.98 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें 3.79 लाख रुपये पेयजल लाइन के विस्तार और 2.19 लाख रुपये विद्युत लाइन के सुधारीकरण कार्यों के लिए जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि बटोली गांव में जंगलों से होकर गुजरने वाली विद्युत लाइन अक्सर बाधित हो जाती थी, जिससे लोगों को बार-बार अंधेरे और लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं, पुरानी और पतली पाइपलाइन के कारण गांव में पेयजल आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं हो पा रही थी। अब इन दोनों समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।

डीएम ने अपने दौरे के दौरान गांव के हालात का जायजा लिया और प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इसी क्रम में उन्होंने तत्काल प्रभाव से बजट स्वीकृत कर युद्धस्तर पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया, साथ ही प्रत्येक आपदा प्रभावित परिवार को तीन माह के लिए ₹4000 प्रतिमाह की एडवांस राहत राशि दी गई।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, 235 टेबलों पर तैनात होंगे 1175 कार्मिक

बटोली गांव के संपर्क मार्ग शेरू खाला को भी तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाकर खोला गया है। इसके अलावा, आपात स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए अस्थायी हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि योजना की पत्रावली 21 जुलाई को जिलाधिकारी को भेजी गई थी, जिस पर स्वीकृति के बाद संबंधित विभागों को धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। कार्य पूर्ण होने के बाद संस्थाओं को जीओ टैग फोटो के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Saurabh Negi

Share