शहर भर में सौंदर्यकरण और पेंटिंग्स के किया जा रहे हैं काम

शहर भर में सौंदर्यकरण और पेंटिंग्स के किया जा रहे हैं काम

आठ और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयारी को अंतिम रूप दे जा रहा है सरकार से लेकर प्रशासन समिट को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं अब मात्र एक सप्ताह का समय बचा है जब यह आयोजन देहरादून में आयोजित किया जाएगा माना जा रहा है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्री देहरादून आ सकते हैं जिनको निमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे गए हैं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़े उद्योगपति आएंगे इसलिए देहरादून शहर को भी खूबसूरत तरीके से सजाया और सवार जा रहा है|

स्मार्ट सिटी के तहत पूरे देहरादून को पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है चाहे वह राजपुर रोड हो या धरमपुर या सर्वे चौक | सभी जगह पेंटिंग्स ने पूरे शहर में जान भर दी है| गौरव न्यूज़ ने दूनवासियों से बातचीत में पाया कि लोग स्मार्ट सिटी के शहर भर में पेंटिंग के काम को लेकर बहुत खुश है| डेयरी विभाग में कार्यरत अखिल का कहना है कि दीवालों में पेंटिंग पूरे शहर को बाकी दूसरे शहरों से अलग करता है और जान भरता है| अब कोई मायूस इन्सान या डिप्रेस्सेड व्यक्ति का मन भी थोड़ा बेहतर इन पेंटिंग्स के देखकर हो जाता है|

admin

Leave a Reply

Share