बीएड टी ई टी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना शिक्षा निदेशालय में 127वें दिन भी जारी

बीएड टी ई टी प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का धरना शिक्षा निदेशालय में 127वें दिन भी जारी

देहरादून-  देश के विभिन्न जनपदों से माननीय शिक्षामंत्री  से वार्ता करने हेतु देहरादून पंहुचे सैकड़ों बीएड प्रशिक्षितों की देर रात क्षेत्र भर्मण से देहरादून पंहुचे माननीय शिक्षा मंत्री से वार्ता हुई तथा माननीय शिक्षामंत्री ने महासंघ की मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।

महासंघ के प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने माननीय शिक्षामंत्री से कहा कि महासंघ विगत लंबे समय से प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली में किये गए पंचम संसोधन को निरस्त करने तथा प्राथमिक शिक्षा सेवा नियमावली में पूर्व वर्षों की भांति बीएड प्रशिक्षितों को बीएड प्रशिक्षण वर्ष की ज्येष्ठता तथा श्रेष्ठता के आधार सम्मिलित करते हुए संसोधित नियमावली का शासनादेश अतिशीघ्र जारी करने के लिए शिक्षानिदेशालाय में विगत 127 दिनों से आंदोलनरत है मगर शासन तथा प्रशासन के द्वारा महासंघ की मांगों की निरंतर अनदेखी की जा रही है ।

माननीय शिक्षामंत्री ने महासंघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि लंबे समय से क्षेत्रीय भ्रमण पर होने के कारण नियमावली संसोधन पर उचित कार्यवाही नही कर पाया मगर जल्द ही नियमावली संसोधन का ड्राफ्ट कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा ।

महासंघ के महामंत्री आनंद सिनवाल ने कहा कि माननीय शिक्षामंत्री जी के साथ हुई वार्ता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि जबतक संसोधित नियमावली का शासनादेश कैबिनेट बैठक में पारित नही हो जाता है तबतक शिक्षानिदेशालाय में क्रमिक धरने को जारी रखा जाएगा ।

आज माननीय शिक्षामंत्री जी के साथ वार्ता में राजीव राणा अरविंद राणा बलबीर बिष्ट आनंद सिनवाल मनदीप टमटा राज किशोर सुनील नामदेव जगत सिंह अंजू कोठियाल विशेश्वरी ममता आर्य प्रमोद कुमार गणेश ओमप्रकाश चरण सिंह नरेंद्र तोमर आदि अनेक बीएड प्रशिक्षित बेरोगार उपस्थित थे ।

admin

Leave a Reply

Share