भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज : डीएम ने किया निरीक्षण और नोडल अधिकारी किए नामित

भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज : डीएम ने किया निरीक्षण और नोडल अधिकारी किए नामित

देहरादून – देहरादून में भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) परियोजना अब जल्द पूरा होने की उम्मीद जगी है। जिलाधिकारी सविन बसंल ने 26 सितम्बर 2025 को स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना को नियत समय पर पूरा किया जाए, क्योंकि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल और जनहित से जुड़ा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

डीएम ने कहा कि शहर के बीच वर्षों से अधूरी पड़ी इस परियोजना के कारण जनता को असुविधा हो रही है और यातायात जाम की स्थिति बढ़ रही है। भंडारीबाग ओवरब्रिज का उद्देश्य सहारनपुर रोड पर वाहनों के दबाव को कम करना और भंडारीबाग को रेसकोर्स चौक से जोड़कर प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड के बीच आवागमन आसान बनाना है।

bhandaribagh-railway-rob-progress 2

निर्देशानुसार एसडीएम सदर और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए गार्डर ब्रिज पेलसमेंट और निर्माण कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे। जिलाधिकारी स्वयं भी परियोजना की प्रगति पर नजर रखेंगे।

इसे भी पढ़ें – MTB Maldevta 2025: यहाँ होगी पहाड़ और पेडल की शानदार रेस

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लेटलतीफी सहन नहीं की जाएगी और नियत समय पर निर्माण पूरा करना प्राथमिकता है। उनके स्थलीय निरीक्षण से कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है और शहरवासियों को जल्द ही जाम मुक्त और सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

Saurabh Negi

Share