भीमताल बाजार में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद, व्यापारियों ने जताया विरोध

भीमताल बाजार में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद, व्यापारियों ने जताया विरोध

भीमताल – भीमताल बाजार सड़क चौड़ीकरण को लेकर तनाव बढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग ने दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाकर परिसंपत्तियों का चिन्हीकरण शुरू किया, जिसका व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया। गुरुवार को व्यापारी बाखली बाजार में एकत्रित हुए और बैठक कर निर्णय लिया कि लोनिवि, सिंचाई विभाग और सिडकुल अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा, ताकि दुकानें और घर न टूटें।

व्यापारियों ने कहा कि उनकी रोज़ीरोटी दुकानों पर निर्भर है। अगर दुकानें टूट गईं तो उनका कारोबार बंद हो जाएगा और वह बेरोजगार हो जाएंगे। बैठक की अगुवाई व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी ने की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को विकल्प निकालना चाहिए जिससे व्यापार और आवास दोनों सुरक्षित रहें।

बैठक में शरद पांडे, प्रवीण पटवाल, हिमांशु रौतेला, नितेश बिष्ट, आनंद मणि, धीरज जोशी, विनीत जोशी, मोहित रौतेला, भैरव दत्त भट्ट, गिरधारी भगवाल, भाष्कर भगवाल, भारत लोषाली और धन सिंह राणा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’ थीम पर जागरूकता कार्यक्रम

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि मानसखंड योजना के तहत रानीबाग से मोतियापाथर तक दो लेन की सड़क बनाई जानी है। इसके लिए भीमताल, खुटानी, चाफी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, शहरफाटक और मोतियापाथर में परिसंपत्तियों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1980 से पहले मुआवजा दिया जा चुका था। ऐसे में अब निर्माण कार्य अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। हालांकि, जो वंचित रह जाएंगे उन्हें नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Saurabh Negi

Share