भीमताल में एसडीएम को मंहगे रेट पर बेची शराब, अब होगी कार्रवाई

भीमताल में एसडीएम को मंहगे रेट पर बेची शराब, अब होगी कार्रवाई

भीमताल (नैनीताल), 4 जुलाई – भीमताल के गोरखपुर चौराहे पर स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान को तय मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचना महंगा पड़ गया। दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे नैनीताल के एसडीएम नवाजिश खलीक से जब दुकान संचालक ने ओवर रेट में शराब बेची, तो मामला पकड़ में आ गया। पूछताछ करने पर दुकानदार ने एसडीएम से अभद्रता भी कर दी, लेकिन जब एसडीएम ने अपनी पहचान बताई, तो उसकी बोलती बंद हो गई।

एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि भीमताल के गोरखपुर चौराहे पर स्थित यह शराब दुकान तय मूल्य से अधिक पर शराब बेच रही है। छापेमारी के दौरान यह शिकायत सही पाई गई। दुकान पर न सिर्फ ओवररेटिंग हो रही थी, बल्कि स्टॉक पंजीका भी अव्यवस्थित पाई गई।

इसे ही पढ़ें – किशोरावस्था में विवाह पर चिंतित हुआ हाईकोर्ट, सरकार से जागरूकता योजना पेश करने को कहा

एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है, और अब संबंधित संचालक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें तय मूल्य से अधिक पर बिक्री नहीं कर सकतीं और यदि कोई ऐसा करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी दुकान पर ओवररेटिंग या अवैध गतिविधि हो रही हो तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share