‘बिल लाओ–इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सीएम धामी ने सम्मानित किया, 1,888 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार

‘बिल लाओ–इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सीएम धामी ने सम्मानित किया, 1,888 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में ‘बिल लाओ–इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को सम्मानित किया। 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 तक चली इस योजना में खरीदारी के बिल जमा करने वाले 1,888 उपभोक्ताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों में ईवी कार, ऑल्टो K10, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और माइक्रोवेव शामिल थे।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस योजना ने राजस्व संग्रह को लेकर लोगों में नई जागरूकता पैदा की है। 2022 में शुरू हुई यह पहल जनता की भागीदारी को राज्य के राजस्व वृद्धि से जोड़ने के उद्देश्य से बनाई गई थी। तीन वर्षों में इस कार्यक्रम ने उपभोक्ता जागरूकता को मजबूत किया है और यह संदेश दिया है कि हर खरीदारी बिल उत्तराखंड के विकास में योगदान देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं और व्यापारियों के बीच साझा जिम्मेदारी का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने व्यापारियों की “सुरक्षा, संवर्धन और समृद्धि” को प्राथमिकता देते हुए व्यापार के अनुकूल वातावरण तैयार किया है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने वित्तीय अनुशासन को मजबूत किया है और अपने राजकोषीय घाटे को निर्धारित सीमाओं में रखा है। हाल ही में अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान ने उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधित राज्यों में शामिल किया है। राज्य सतत विकास लक्ष्यों (SDG) सूचकांक में भी शीर्ष स्थान पर है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे हर खरीद पर बिल अवश्य लें, ताकि लेन-देन पारदर्शी बने और राज्य के विकास में सहयोग हो।

मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु ने बताया कि योजना में 90,000 उपभोक्ताओं ने भाग लिया और कुल 6.5 लाख बिल जमा किए, जिनकी राशि ₹270 करोड़ रही। कमिश्नर सोनिका ने बताया कि बड़े पुरस्कारों के साथ-साथ 17 महीनों तक ₹1,500 के मासिक पुरस्कार भी दिए गए।

इसे भी पढ़ें – बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, जयकारों से गूंजा धाम

पुरस्कार विवरण

  • 2 ईवी कार
  • 16 मारुति ऑल्टो K10
  • 20 ईवी स्कूटर
  • 50 बाइक
  • 100 लैपटॉप
  • 200 स्मार्ट टीवी
  • 500 टैबलेट
  • 1,000 माइक्रोवेव

Saurabh Negi

Share