सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाताओं द्वारा निकाला गया जुलूस
सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन की जिला कमेटी द्वारा आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजा ।
इस अवसर पर भोजन माताओं ने सीटू कार्यालय से जिला मुख्यालय तक जलुस प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश की भोजन माताओ से विश्वासघात किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के केंद्रीय बजट मे केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा मिड डे मील वर्कर्स के विषय मे कुछ भी नही किया गया है जो की मिड डे मील वर्कर्स के साथ धोखा किया है जबकि नवम्बर माह मे रैली के पश्चात वित्तमंत्री अरुण जेटली के द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया था की वे मिड डे मील वर्कर्स का भी वे मानदेय बढ़ाएंगे किन्तु इस सरकार के अंतिम बजट मे भोजनमाताओ को एक फूटी कोड़ी तक नही दी है । उन्होंने कहा की यह बजट गरीब व आम आदमी विरोधी है ।
इस अवसर पर यूनियन की प्रान्तीय महामन्त्री मोनिका ने कहा कि मोदी सरकार का बजट भोजनमाताओं के साथ विस्वास घात है ।इस अवसर पर यूनियन की जिलाध्यक्ष निर्लेश , सुनीता, अनिशा ,
कमल , दर्शनी , बबिता ,मोनी , राजनी , ममता , शुशील , उषा गुप्ता , नीलम शर्मा , शकुन्तला , लक्ष्मी , रामेश्वरी , प्रेम लता , मालती देवी आदि बड़ी संख्या मे भोजान माताये उपस्तिथ थी ।