बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का ऋषिकेश से श्रीनगर तक स्वागत, विश्रामगृहों का किया निरीक्षण

ऋषिकेश/श्रीनगर, 11 मई 2025 – श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत तीर्थनगरी ऋषिकेश से हुई, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी से भेंट कर उन्होंने यात्रा प्रबंधन व समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने चंद्रभागा विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया। द्विवेदी ने कहा कि उन्हें देवभूमि की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके बाद उन्होंने देवप्रयाग विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष ममता देवी व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।
मलेथा में विधायक विनोद कंडारी और श्रीनगर में जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्रीनगर के डालमिया यात्री विश्राम गृह में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ हेली सेवा फिर शुरू, एटीसी ने दी क्लियरेंस
द्विवेदी 12 मई को उखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे और कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। वे गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर व विश्राम गृह का निरीक्षण करने के बाद 12 मई की दोपहर केदारनाथ धाम पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। 13 मई को वह गुप्तकाशी लौटकर कालीमठ दर्शन और विश्राम गृह का निरीक्षण कर गोपेश्वर स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।