बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संभाला कार्यभार 

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संभाला कार्यभार 

देहरादून, 6 मई – उत्तराखंड सरकार द्वारा नियुक्त बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मंगलवार को देहरादून स्थित समिति कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले हवन-पूजन के साथ स्वागत समारोह हुआ। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उनका ध्यान ‘थ्री पी’ – पौराणिकता, परंपरा और पहचान – पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया। द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में समिति और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं।

कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा, संचार, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने इसे आध्यात्मिक ऊर्जा और संस्कृति से जोड़ते हुए इसे उत्तराखंड की पहचान बताया।

Saurabh Negi

Share