बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में आत्मनिर्भरता की पहल, कर्मचारियों को मिलेगा स्वरोजगार प्रशिक्षण

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में आत्मनिर्भरता की पहल, कर्मचारियों को मिलेगा स्वरोजगार प्रशिक्षण

देहरादून, 20 मार्च 2025 – श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकेटीसी कर्मचारियों को प्रसाद के बॉक्स और थैलियां बनाने का तीन सप्ताह का प्रशिक्षण आज से देहरादून के कारगी चौक स्थित चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह सभागार में शुरू हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप डोभाल ने किया।

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान का निर्माल्य प्रसाद थैलियों और बॉक्स में वितरित किया जाता है। अब मंदिर समिति के कर्मचारी स्वयं इन प्रसादी थैलियों और बॉक्स का निर्माण करेंगे। इससे समिति आत्मनिर्भर बनेगी और स्थानीय कर्मचारियों को रोजगार भी मिलेगा।

संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप डोभाल ने कहा कि उद्योग से ही आत्मनिर्भरता आती है और कोई भी संस्था तभी आगे बढ़ती है जब वह स्वावलंबी बनती है। संस्था के संरक्षक एडी डोभाल ने मुख्य कार्याधिकारी की इस पहल का स्वागत किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और इसका समापन 9 अप्रैल को होगा। यह पहली बार है जब बीकेटीसी कर्मचारियों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रंजना गिरी, खुशबू और निधि प्रजापति प्रशिक्षण दे रही हैं। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी, अस्थायी/संयुक्त कर्मचारी संघ के सचिव राकेश झिंक्वाण और मंदिर समिति के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Saurabh Negi

Share