बिल क्लिंटन स्कूल में लाइफ स्किल जीवन कौशल अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान क्षेत्र की प्रमुख संस्था बिल क्लिंटन स्कूल में आयोजित लाइफ स्किल जीवन कौशल कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सारिका एम बैम्बे ने जीवन कौशल से संबंधित अनेक पहलुओ पर कहा कि जीवन कौशल में मनोसामाजिक दक्षता और पारस्परिक कौशल शामिल होते है ।
जो लोगो को निर्णय लेने में सहायता करते है।समस्याओं को हल करते है। गम्भीर व रचनात्मक रूप से सोचते है तथा स्वस्थ उत्पादक तरीके से अपने जीवन का प्रबंधन करते है।
उन्होंने कहा कि जीवन कौशल में वे क्षमतायें है जो शिक्षार्थियों को सफल जीवन जीने में सहायता प्रदान करती है। कार्यशाला में शामिल सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती राजकमल सक्सेना ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा इस कार्यशाला में जीवन कौशल पहलुओ का ज्ञान कराया गया।भविष्य में उनके शिक्षण में मददगार साबित होंगे। बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने विशिष्ट अतिथियो का आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता संस्थापक विनोद गुप्ता चेरिटेबिल फाउंडेशन द्वारा निर्मित रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के अन्तर्गत दो संस्थायें चलाई जा रही है। इस दौरान सुधा पंवार, प्रियंका जोशी, श्रीमति पल्लवी, श्रीमती रुपाली,भावना सचदेवा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता