दरबार साहिब को निशाना बनाने वाले अमित तोमर पर एफआईआर

देहरादून, 29 अप्रैल 2025 – दरबार साहिब और महंत देवेन्द्र दास जी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति अमित तोमर के खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपराध संख्या 174/25 के तहत धारा 299, 351(1), 352 व 353(2) के अंतर्गत एफआईआर हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि धार्मिक संस्थाओं के विरुद्ध भ्रम फैलाने और समाज में अशांति उत्पन्न करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, अमित तोमर पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से श्री दरबार साहिब और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया। पहले उसने मातावाला बाग में पेड़ काटने की भ्रामक जानकारी फैलाई, जिसे वन विभाग की टीम ने खारिज कर दिया। इसके बाद उसने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को निशाना बनाते हुए वहां के अधिकारियों पर झूठे आरोप लगाए।
सूत्रों के अनुसार, अमित तोमर की वकालत का लाइसेंस फर्जी हो सकता है और बार काउंसिल जल्द ही इस पर कार्रवाई कर सकती है। कई व्यक्तियों ने श्री दरबार साहिब प्रबंधन को अमित तोमर की ब्लैकमेलिंग से जुड़ी शिकायतें दी हैं। हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा और सचिव संजीव कुकरेजा ने उसे जालसाज बताते हुए अभियान चलाने की बात कही है। कुकरेजा ने कहा कि अमित तोमर उनसे साढ़े चार लाख रुपये ठग चुका है।
दरबार साहिब प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि मातावाला बाग में सैर-भ्रमण पर कोई रोक नहीं है और इच्छुक व्यक्ति पास बनवाकर वहां जा सकते हैं। मामले में पुलिस की जांच तेज़ है और आरोपी पर शिकंजा कसता जा रहा है।