उत्तराखंड के देवराज और गंभीर फिर से यहाँ हुआ चयन, जानिए किस से होगी भिड़ंत

उत्तराखंड के देवराज और गंभीर फिर से यहाँ हुआ चयन, जानिए किस से होगी भिड़ंत
गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIVH)में पढ़ाई कर रहे दो होनहार खिलाड़ी देवराज पाल और गंभीर सिंह चौहान एक बार फिर भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयनित हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी 12 से 16 मई 2025 तक बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में हिस्सा लेंगे।

गंभीर सिंह चौहान B2 कैटेगरी तथा देवराज पाल B1 कैटेगरी के ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी हैं। दोनों दूसरी बार राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं, जिससे संस्थान और राज्य में खुशी है। कोच नरेश सिंह नयाल ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया, वहीं उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड (CABUK) के सचिव अमन आर्य ने इसे राज्य और देश के लिए सम्मानजनक पल कहा।

देवराज पाल पूर्णतः दृष्टिहीन (B1 कैटेगरी) हैं। वे तेज गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं। उनकी फुर्ती और बॉल पर तेज पकड़ उनकी ताकत मानी जाती है। वहीं गंभीर सिंह चौहान B2 कैटेगरी के ऑलराउंडर हैं। वे बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाने और तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।

इसे भी पढ़ें – नवजात की जान बचाने के इन तरीकों को नर्सिंग छात्रों ने खुद आजमाया, एम्स ऋषिकेश में हुई खास कार्यशाला

कोच को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी टीम के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे और अपनी प्रतिभा से फिर से देश को गौरवान्वित करेंगे। दोनों के गांव और परिवार में भी इस खबर से उत्सव का माहौल है।

Saurabh Negi

Share