उत्तराखंड की पैरा खिलाड़ियों को ग्वालियर के राष्ट्रीय पैरा खेल प्रशिक्षण केंद्र में मिला स्थान

देहरादून, 22 जुलाई – राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIVH) देहरादून के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। यहां से प्रशिक्षित ब्लाइंड फुटबॉल के पांच खिलाड़ियों का चयन अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स, ग्वालियर (म.प्र.) के लिए किया गया है। इन खिलाड़ियों में दो बालिकाएं शीतल कुमारी और अनुष्का दुबे, तथा तीन बालक साहिल, शिवम सिंह नेगी और हिमांशु पाल शामिल हैं।
कोच नरेश सिंह नयाल के अनुसार, शिवम सिंह नेगी, साहिल और शीतल कुमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि अनुष्का दुबे और हिमांशु पाल राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी पिछले छह वर्षों से NIVH में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम 2025 के तहत चयनित इन खिलाड़ियों को 2 सितंबर तक ग्वालियर केंद्र में रिपोर्ट करना है। जून में आयोजित ट्रायल के आधार पर ब्लाइंड फुटबॉल में कुल छह खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनमें से पांच उत्तराखंड से हैं और एक केरल से। यह चयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित देश के पहले एक्सक्लूसिव पैरा खेल प्रशिक्षण संस्थान के लिए हुआ है।
कोच नयाल ने इसे संस्थान और उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले संस्थानों में पहुंच बना रहे हैं और भविष्य में देश का नाम और ऊंचा करेंगे।”