बाॅबी पंवार पर सचिव आवास में दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप, नगर कोतवाली में मामला दर्ज

बाॅबी पंवार पर सचिव आवास में दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप, नगर कोतवाली में मामला दर्ज

देहरादून – उत्तराखंड शासन के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर थाने में बॉबी पंवार और उनके दो साथियों के खिलाफ गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, बॉबी पंवार ने अपने साथियों के साथ विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में सचिव आवास और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौच की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाई गई।

तहरीर में कहा गया है कि यह घटना सचिव के कार्यालय में उस समय घटी जब पंवार ने अचानक वहां प्रवेश किया और उनके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सचिव और उनके स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कपिल कुमार का आरोप है कि पंवार और उनके साथी न केवल धमकियां दे रहे थे बल्कि वहां के माहौल को भी असुरक्षित बना रहे थे। उन्होंने सचिव और अन्य कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कोशिश की, जिससे कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ।

इसे भी पढ़ें – टिहरी गढ़वाल में जन सेवा शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों की सहभागिता से समस्याओं का होगा समाधान

इस घटना के बाद कोतवाली नगर थाने में बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(3), 121(1), 132, और 221 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोप गंभीर हैं, और यदि जांच में दोष साबित होता है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले के साक्ष्यों को संकलित कर रही है और घटना के वक्त मौजूद गवाहों से भी पूछताछ कर रही है।

Saurabh Negi

Share