ऋषिकेश में भारी बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर, लड़का तेज बहाव में बहा
ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे एक लड़का नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना उस वक्त हुई जब लड़का अपनी बहन के साथ नदी किनारे खड़ा था। उसकी बहन सुरक्षित है, लेकिन लड़के का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लड़के की तलाश में जुट गई है।
ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से नदी के किनारे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, जो इस तरह की घटनाओं का मुख्य कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे चेतावनी संकेत और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड: बिजली दरों में बढ़ोतरी की याचिका खारिज, आम जनता को राहत
कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी –
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।