बीपीएससी परीक्षा विवाद: पप्पू यादव समर्थकों का बिहार बंद, सड़कों पर हंगामा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी करते हुए यातायात बाधित कर दिया।
पटना के अशोक राजपथ स्थित एनआईटी मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जाप के पूर्व छात्र नेता मनीष यादव ने इसे केवल बीपीएससी का मुद्दा न मानते हुए, देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में माफिया राज का परिणाम बताया।
प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान करते हुए नीतीश सरकार पर प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाया।