सिल्वर सिटी के पास ब्रह्मकमल चौक, प्रशासन ने रातोंरात हटवाया

देहरादून, 6 मई 2025 – देहरादून के ग्रेट वैल्यू के पास पर बने ब्रह्मकमल चौक की वजह से ट्रैफिक में लगातार दिक्कतें और हादसे हो रहे थे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार रात ही इसे हटवा दिया।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय हुआ था कि शहर में जहां-जहां ट्रैफिक रुकता है या हादसे होते हैं, वहां तुरंत सुधार किया जाएगा। इसी के तहत ब्रह्मकमल चौक को हटाया गया क्योंकि उसकी गोलाई से गाड़ियों की आवाजाही में रुकावट आ रही थी।
आईएसबीटी क्षेत्र में सड़क सुधार और पानी की निकासी का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इसका उद्घाटन जल्द मुख्यमंत्री करेंगे। राजपुर रोड पर डिवाइडर लगाए जा रहे हैं और शहर के 11 बड़े चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम भी चल रहा है।
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस को जेब्रा क्रॉसिंग और लेफ्ट टर्न फ्री करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि लोग आसानी से रास्ता पार कर सकें।