श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने जारी किया तिमाही बुलेटिन “कैंसर संवाद”

देहरादून, 1 अक्टूबर – स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग ने तिमाही बुलेटिन “कैंसर संवाद” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, नर्सिंग अधीक्षक श्री अनीस, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. रचित आहूजा और डॉ. पल्लवी कौल सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। संयुक्त रूप से विमोचन के बाद सभी ने इस पहल को समाजहित में महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक नर्सों ने भाग लिया। इस सत्र में उन्हें स्तन कैंसर की प्रारंभिक पहचान, स्व-परीक्षा के महत्व और नियमित जांच की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने नर्सिंग स्टाफ को न केवल स्वयं जागरूक रहने बल्कि अपने परिवार और समाज में भी इस संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पूरे अक्टूबर माह में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाएगा। इसमें संगोष्ठी, कार्यशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर शामिल होंगे। उनका कहना था कि समय रहते की गई जांच से कैंसर का इलाज आसान और प्रभावी हो सकता है।
इस अवसर पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने भी संदेश भेजते हुए कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता सबसे सशक्त हथियार है। उन्होंने ऑन्कोलॉजी विभाग को इस पहल के लिए बधाई दी और टीम को समाज में लगातार ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश में हिंदी पखवाड़े का समापन, स्वरचित काव्य पाठ और प्रतिभागियों को सम्मान
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि “कैंसर संवाद” जैसे प्रकाशन और गतिविधियां न केवल चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अपडेट रखेंगी बल्कि आमजन को भी स्तन कैंसर जागरूकता और रोकथाम में मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। यह पहल अस्पताल की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें वह समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है।