BRICS से मिला इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम को निमंत्रण …16 से 21 दिसंबर आयोजन होगा रूस के मास्को शहर में
भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम अनुभवी और नए खिलाड़ियों से भरी है।उत्तराखंड से खिलाड़ी के रूप में शिवम सिंह नेगी और तुषार कुमार तथा नरेश सिंह नयाल सहायक कोच/गोलगाइड के रूप में हैं।
तुषार कुमार ने पहले ही मैच में तुर्की के खिलाफ गोल मारकर भारतीय टीम को 1-0 से मैच जिताया।तुषार का यह दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है और उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल।तुषार देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है।जैसे ही खबर संस्थान और स्कूल में पहुंची तो खुशी का माहौल बन गया।आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा जी ने इसे एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे हमारे विद्यालय और संस्थान का चहुमुखी विकास का पता लगता है।
भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम के अन्य दो लीग मैच बेलारूस और रूस के खिलाफ हैं।पहले मैच में ही जीत से टीम को एक मोमेंटम मिला है और ब्रिक्स ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में अच्छा करने की उम्मीद बड़ी है।