BSNL में इंजीनियर अफसरों और कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज किया धरना प्रदर्शन

देहरादून, 19 जून – ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIGETOA) की देहरादून सर्कल इकाई ने बुधवार को केंद्र सरकार और बीएसएनएल (BSNL) प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन देशभर में एक साथ आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य लंबे समय से लंबित मांगों को उजागर करना और प्रबंधन को निर्णय लेने के लिए बाध्य करना था। AIGETOA के प्रदेश अध्यक्ष विवेक तिवारी, सर्कल सचिव भानु प्रताप सिंह बिष्ट और सर्कल वित्त सचिव विष्णु प्रसाद की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में अफसरों ने संगठन की सात प्रमुख मांगों को उठाया।
संघ ने अपनी निम्नलिखित सात प्रमुख मांगों को तत्काल लागू करने की मांग की:
BSNL कर्मचारियों के लिए तीसरे वेतन पुनरीक्षण (3rd Pay Revision) का शीघ्र निराकरण किया जाए और इसके लिए लागू “अफोर्डेबिलिटी क्लॉज” को हटाया जाए।
दूसरे वेतन पुनरीक्षण समिति के बचे हुए सभी मुद्दों का समाधान किया जाए।
BSNL पेंशन संशोधन को कंपनी की लाभ-हानि से अलग किया जाए ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर उचित पेंशन मिले।
BSNL में ‘एक कंपनी, एक नीति’ सिद्धांत लागू हो — प्रतिनियुक्त और भर्ती अधिकारियों के वेतन, भत्तों और पदोन्नति में असमानता समाप्त की जाए और सभी कर्मचारियों को समान अधिकार दिए जाएं।
सभी कैडर और स्ट्रीम में पात्र अधिकारियों के लिए पदोन्नति के लिए पर्याप्त रिक्त पदों का प्रावधान हो ताकि न्यूनतम सेवा अवधि में ही कर्मचारियों को कैरियर में आगे बढ़ने का अवसर मिले।
BSNL के लिए लोकसभा में सार्वजनिक उपक्रम समिति द्वारा 18 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत 6वीं रिपोर्ट की सभी सिफारिशों को शीघ्र लागू किया जाए।
BSNL के बैकहॉल और फाइबर नेटवर्क का ओवरहॉल कर उसे मजबूत किया जाए ताकि नेटवर्क की लगातार उपलब्धता बनी रहे और मीडिया आउटेज जैसी समस्याओं को दूर किया जा सके।
एसोसिएशन का कहना है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो संगठन देशव्यापी आंदोलन की ओर बढ़ेगा। प्रदर्शन के अंत में संघ की ओर से ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।