देहरादून में बीएसएनएल महिला संगठन ने मनाई तीज, रैम्पवॉक और तीज क्वीन से सजी शाम

देहरादून में बीएसएनएल महिला संगठन ने मनाई तीज, रैम्पवॉक और तीज क्वीन से सजी शाम

बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल से जुड़े दूरसंचार महिला कल्याण संगठन ने कल (2 अगस्त 2025) को देहरादून के होटल एस.जे. पैराडाइस में तीज का भव्य आयोजन किया। संगठन की अध्यक्ष ललिता सामरा और सचिव संचिता कनौजिया के नेतृत्व में बीएसएनएल परिवार की महिलाओं ने न केवल कार्यक्रम की योजना बनाई बल्कि उसे सफलतापूर्वक प्रस्तुत भी किया।

कार्यक्रम में डांस, रैम्पवॉक और तीज क्वीन प्रतियोगिता जैसे कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। 30 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में श्रीमती उष्मिता सिंघानिया और 40 से 50 वर्ष की श्रेणी में श्रीमती रेखा चौधरी को तीज क्वीन चुना गया।

इसे भी पढ़ें – देहरादून और मसूरी में अवैध निर्माणों के चलते कई भवनों हुए सील

आयोजन टीम में श्रीमती गीना पाल, वर्षा नौटियाल, हेमंती गुसाईं, गीतांजलि वर्मा, ममता पंत, उषा गुसाईं, उष्मिता सिंघानिया और उपासना प्रमुख रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम का समापन सुरुचिपूर्ण भोज के साथ हुआ, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद उठाया और पर्व की खुशियां बांटीं।

Saurabh Negi

Share