Budget 2025-26: मोबाइल और टीवी होंगे सस्ते, मेड इन इंडिया को बढ़ावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना आठवां बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा और सभी सरकारी स्कूलों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को सस्ता करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
बजट 2025-26 के तहत मोबाइल फोन के विभिन्न पार्ट्स, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर, वायर्ड हेडसेट के कच्चे माल, माइक्रोफोन, रिसीवर, यूएसबी केबल, फिंगरप्रिंट रीडर और मोबाइल सेंसर पर लगने वाली 2.5% कस्टम ड्यूटी को समाप्त कर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आने की संभावना है। वहीं, इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी 20% कर दी गई है, जबकि एलसीडी और एलईडी टीवी के ओपन सेल और कंपोनेंट्स से ड्यूटी हटा ली गई है, जिससे ये टीवी सस्ते होंगे।
सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लेड, जिंक और अन्य 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) से छूट देने का निर्णय लिया है। इसका असर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और घरेलू बैटरी निर्माण पर पड़ेगा। इससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा।