बुग्गावाला में लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई की मौके पर मौत

रुड़की – रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत हो गई। घटना तेलपुरा पुल के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार लोडर वाहन (डीसीएम) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में सचिन पुत्र वेदपाल, निवासी टांडा मानसिंह, थाना बिहारीगढ़ (सहारनपुर) और उसका बहनोई काका, निवासी आन्नेकी गांव (हरिद्वार) शामिल हैं। दोनों बाइक से जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भगवान मेहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया।
इसे भी पढ़ें – श्री देव सुमन चंद्रबनी परिसर के देवेश ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्राप्त किया प्रथम स्थान
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि मृतक आपस में साले-बहनोई थे और वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।



