रामनगर में अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई, 35 परिवारों ने खाली किए घर
रामनगर मंडी समिति के बाहर लोनिवि की सड़क पर बसे 35 परिवारों को बुधवार सुबह बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान हटाया गया। अधिकतर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया, जिससे पुलिस और प्रशासन को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
स्वेच्छा से हटे लगभग सभी अतिक्रमणकारी
एसडीएम राहुल शाह ने 26 से 28 अगस्त तक रामनगर मंडी समिति के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने मुनादी करवाई और लोगों से अपने अतिक्रमण खुद हटाने का अनुरोध किया। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने मंगलवार शाम तक ही अपने घरों को खुद तोड़ दिया था।
बुलडोजर कार्रवाई –
बुधवार सुबह प्रशासनिक टीम जब मौके पर पहुंची, तो केवल एक अतिक्रमणकारी ही बचा था, जिसे हटाकर सड़क को साफ किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, और किसी भी प्रकार का विरोध देखने को नहीं मिला। नगर पालिका, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, और मंडी समिति के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – 10 किलोवाट तक के सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए नियमों में बदलाव: अब नहीं लगेगी तकनीकी रिपोर्ट
इस कार्रवाई में एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, कर अधिकारी मितेश्वर आनंद, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल, जल संस्थान के जेई गौरव आर्य सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।