कैम्ब्रियन स्कूल पर कसा प्रशासन का शिकंजा, 10% की जगह अब सिर्फ 5% फीस वृद्धि

कैम्ब्रियन स्कूल पर कसा प्रशासन का शिकंजा, 10% की जगह अब सिर्फ 5% फीस वृद्धि

देहरादून, 23 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्त कार्रवाई के बाद देहरादून का प्रतिष्ठित कैम्ब्रियन हॉल स्कूल फीस वृद्धि मामले में बैकफुट पर आ गया है। प्रशासनिक दबाव के चलते स्कूल प्रबंधन ने 10 प्रतिशत की मनमानी फीस वृद्धि को आधा कर 5 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। साथ ही पहले से वसूली गई अधिक राशि को आगामी महीनों की फीस में समायोजित करने का आश्वासन भी अभिभावकों को दिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब 14 जुलाई को आयोजित जनता दरबार में अभिभावक मोनिका राणा समेत अन्य अभिभावकों ने स्कूल द्वारा निर्धारित आदेशों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में एक कोर टीम गठित की और तत्काल जांच के निर्देश दिए।

जांच में स्कूल द्वारा मई 2025 में जिला प्रशासन के आदेशों के बावजूद फीस वृद्धि किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी। स्कूल प्रबंधन को सीबीएसई से संबद्धता के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई एनओसी को रद्द करने की चेतावनी भी दी गई।

इस कार्रवाई के बाद स्कूल प्रशासन ने 18 जुलाई को एक एडवाइजरी जारी कर घोषणा की कि बढ़ी हुई फीस को कम किया जा रहा है और अतिरिक्त वसूली गई राशि को आगे की फीस में समायोजित किया जाएगा। जिन अभिभावकों ने अभी तक फीस जमा नहीं की है, उनसे किसी भी प्रकार का विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही 9वीं और 10वीं के ऐसे छात्रों से कंप्यूटर फीस नहीं ली जाएगी जिनका वह विषय नहीं है। स्कूल ने यह भी स्पष्ट किया कि अभिभावक अब किताबें और यूनिफॉर्म किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव: 24 और 28 जुलाई को मतदान के चलते नैनीताल में घोषित हुआ ड्राई डे, शिक्षण संस्थानों में भी रहेगा अवकाश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शिक्षा के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Negi

Share