काफल राइड – पहाड़ी पैडलर द्वारा देहरादून से आगरखाल(कसमोली) आयोजित की गई
सायकिल दल पहाड़ी पैडलर द्वारा देहरादून से आगरखाल(कसमोली) तक 30 सायकलिस्टों संग काफल राइड आयोजित की गई । प्रातः 4 बजे देहरादून से शुरू हुई इस राइड में सभी आयु वर्गों द्वारा प्रतिभाग किया गया । काफल राइड को आयोजित करने का मकसद हमारी संस्कृति एवं पर्यायवरण संरक्षण के प्रति शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूक करना है। लगभग 75 किलोमीटर की इस यात्रा में कई छोटे कस्बे , कई गावं एवं यात्रा मार्ग होने के कारण कई लोगों से मिलकर सम्पूर्ण काफल राइड का विस्तार एवं उद्देश्य बताकर इस प्रकृति और संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया । गजेंद्र रमोला बताते हैं ,बचपन में स्कूल की गर्मियों की छुट्टी में सुबह होते ही टोकरी लेकर सभी दोस्तों के साथ दूर जंगल जाकर , टेढ़े- मेढ़े रास्तों से होकर दूर काफल लेने जाते थे । और वो खट्टे मीठे काफल और उनकी महक आज भी याद आती है । इन्हीं मीठी यादों को फिरसे ताजा करने के लिए काफल राइड का आयोजन किया गया । काफल राइड के दौरान कसमोली के सुंदर बुग्याल का भी दीदार करने का मौका मिला ।आगरखाल में सुरेंद्र कंडारी (विंटरलाइन रिसॉर्ट) द्वारा राइडरों का स्वागत किया गया एवं आगराखाल बाजार के मशहूर अरसों, रबड़ी, सिंगोरी के आनंद लेने के बाद साथ दल को कसमोली बुग्याल की ओर रवाना किया गया । पहाड़ की घुमावदार रोड से सुंदरता का आनंद लेते हुए कसमोली बुग्याल पहुंचे जहां, ऑफ़रोड कैंप के निदेशक दिनेश सचदेव द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं कसमोली बुग्याल के इतिहास और इसकी सुंदरता की जानकारी दी। कसमोली के पूर्व प्रधान मदन चंद रमोला, और लोक चंद जी द्वारा रात्री भोज की व्यवस्था की गई. यहां की खेती, जंगल, मानव एवं वन्य जीव संघर्ष की रोचक जानकारी दी गई.. ग्राम यात्रा का यही मकसद था कि जो अनाज खेत से हमारी थाली तक पहुंचता है उसके पीछे कितना संघर्ष है वह हम महसूस कर सकें. सुबह सभी लोगों ने जंगल से काफल और हिंसर का आनंद लिया और वहाँ की जैव विविधता को समझा.
आगराखाल और बिशेष रुप से कसमोली में बहुआयामी गतिविधियों पर सार्थक चर्चा,नकदी फसलों में आत्मनिर्भर कसमोली अब पर्यटन हब की राह पर अग्रसर है,,बेहद सुंदर इस गांव में तीन पर्यटन उपक्रम स्थापित हो गये है, आगंतुकों की उपस्थिति निरंतर है,इसी क्रम में पहाड़ी पैडलर्स देहरादून का साइक्लिंग ग्रुप यहां की उत्पादनशीलता, पारिस्थितिकी , पौधारोपण,काफल -बुरांश संबर्धन पर बेवाक चर्चा में शामिल रहा….. आगामी समय में बिंटरलाइन कार्निवाल आगराखाल -कसमोली बिस्तार रूप से आयोजित करने की कोशिश है
काफल राइड का समापन हुआ कसमोली गावं की सुंदर वादियों के संग मीठे काफलों के साथ हुई। इस मौके पर राइडर अनिल गुरुंग ,अक्षय तोमर ,आलोक क्षेत्री,अरुण कुमार, अशोक लिम्बु ,सुनीता राणा, गोपाल सिंह राणा ,खेम राणा ,राघव सिंह ,राजन गुप्ता, राहुल ,सागर थापा ,श्रद्धा ,तन्वी चंद्र , प्रभजोत सिंह हिमानी गुरुंग, जयदीप सिंह कंडारी , गजेंद्र रमोला आदि शामिल थे