राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

आज 20 नवंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य की अध्यक्षता में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अरविंद सिंह राणा (असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी) द्वारा मंच संचालन से हुई, जिन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग से आए सभी अध्यापकों और छात्राओं का स्वागत किया। इसके बाद डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट (असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र) ने छात्रों को उद्यमिता योजना के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपनी रुचि के हिसाब से करियर विकल्पों को तलाशने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें – राजकीय विश्वविद्यालय अब खुद संभालेंगे समर्थ पोर्टल

डॉ. आशुतोष जंगवान (असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल) ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने और अनुशासन एवं मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। डॉ. दयाधर दीक्षित (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान) ने करियर के प्रति छात्रों को दबाव न लेने और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Saurabh Negi

Share