बिना आयुष्मान कार्ड के मोतियाबिंद ऑपरेशन का मौका: 25 से 31 दिसंबर तक विशेष शिविर

बिना आयुष्मान कार्ड के मोतियाबिंद ऑपरेशन का मौका: 25 से 31 दिसंबर तक विशेष शिविर

दून अस्पताल में 25 से 31 दिसंबर तक नेत्र रोग विभाग द्वारा विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मोतियाबिंद के ऑपरेशन बिना आयुष्मान कार्ड के भी संभव होंगे। राज्यपाल के निर्देश पर आयोजित इस शिविर का उद्देश्य उन मरीजों को राहत देना है, जो आयुष्मान कार्ड न होने के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे थे।

नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष, डॉ. शांति पांडेय ने बताया कि अस्पताल परिसर में सात दिनों तक मरीजों की आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे। इस पहल से बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा।

admin

Share