सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की मार्कशीट में गलतियों पर कसा शिकंजा, स्कूलों को निर्देश जारी

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की मार्कशीट में गलतियों पर कसा शिकंजा, स्कूलों को निर्देश जारी

देहरादून – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट में गलतियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब छात्रों की डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बोर्ड ने संबद्ध सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों के दस्तावेजों की हर स्तर पर जांच और सत्यापन सुनिश्चित करें। सीबीएसई का कहना है कि 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व पासिंग सर्टिफिकेट छात्रों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, इसलिए इनमें एक भी गलती नहीं रहनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – ऊधम सिंह नगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो 900 ग्राम बरामद

देहरादून रीजन के तहत उत्तराखंड के सभी 13 जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिलों—बदायूं, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर—के करीब 1500 स्कूल आते हैं। सभी स्कूलों को बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों की जानकारी का पूरा सत्यापन कर गलतियों को रोकें।

Saurabh Negi

Share