मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजधानी के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर जनता से लिया फीडबैक
देहरादून, 11 नवंबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शनिवार को राजधानी देहरादून के विभिन्न पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से सीधे बातचीत कर इस अभियान की प्रगति और इसमें आने वाली चुनौतियों पर फीडबैक लिया।
डॉ. पुरुषोत्तम ने कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा और ओल्ड डालनवाला क्षेत्र के बूथों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रैंडमली चयनित दावे और आपत्तियों की समीक्षा की और जनता से प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुगमता और उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदाता सेवाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि जिनके परिवार के सदस्य 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराएं।
इसे भी पढ़ें – होमगार्ड्स के लिए मुख्यमंत्री ने की प्रोत्साहन राशि और भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा
डॉ. पुरुषोत्तम ने आमजन से यह भी आग्रह किया कि “वोटर हेल्पलाइन ऐप” का उपयोग कर वे अपने परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज कराने या संशोधन कराने की प्रक्रिया को सरल और तेज बना सकते हैं। इस डिजिटल सुविधा से नागरिक घर बैठे ही आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी के प्रति सतर्क रहें और जनता के सुझावों को प्राथमिकता दें।