श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ ने भगवान बदरीविशाल और केदारनाथ को समर्पित किया एक माह का वेतन

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ ने भगवान बदरीविशाल और केदारनाथ को समर्पित किया एक माह का वेतन

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अपनी आस्था और विश्वास के प्रतीक के रूप में अपना पहला वेतन भगवान श्री बदरीविशाल और श्री केदारनाथ को समर्पित किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एक महीने की सेवा पूरी होने पर उन्होंने गुरुवार एकादशी के शुभ अवसर पर यह धनराशि दान की।

donation reciptविजय प्रसाद थपलियाल ने अपने पहले महीने के वेतन ₹1,53,134 (एक लाख तिरेपन हजार एक सौ चौतीस रुपये) की धनराशि श्री बदरीनाथ मंदिर के पूजा काउंटर में जमा की, जिसकी मंदिर समिति ने रसीद जारी कर दी है।

सेवा भाव से प्रेरित निर्णय

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि वह मंदिर समिति में सेवा के उद्देश्य से आए हैं और अपनी आस्था के प्रतीक स्वरूप यह धनराशि भगवान बदरीविशाल और भगवान केदारनाथ के चरणों में अर्पित की है। उन्होंने 29 जुलाई 2024 को बीकेटीसी में सीईओ पदभार ग्रहण किया था और अब एक महीने की सेवा पूरी होने पर यह अनोखा कदम उठाया।

इसे भी पढ़ें –  राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि वितरित की, खेल विकास के लिए की नई घोषणाएं

तीर्थयात्रियों के बीच रहकर किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विजय प्रसाद थपलियाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों के बीच रहकर यात्रा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

मंदिर समिति के अधिकारियों ने मुख्य कार्याधिकारी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक बताया है।

admin

Leave a Reply

Share