आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर और मुफ्त वैक्सीन वितरण

देहरादून, 8 दिसंबर: आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर और सर्वाइकल कैंसर की गंभीरता को देखते हुए ट्रस्ट ने जागरूकता और बचाव के उद्देश्य से 9 दिसंबर 2024 को एक शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर “अखिल भारतीय महिला आश्रम,” सरस्वती सोनी मार्ग, लक्ष्मण चौक, देहरादून में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इस शिविर का आयोजन डॉ. अशितोष माथुर और प्रेम सुख हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बालिकाओ को बताया जायेगा और उन पर पर चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टर महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से गरीब परिवारों की 100 लड़कियों और आश्रम में पढ़ रही छात्राओं को निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन दी जाएगी। यह पहल सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। शिविर में महिलाओं को निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। डॉ. अशितोष माथुर और उनकी टीम न केवल बीमारी से बचाव के तरीकों पर चर्चा करेंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि नियमित जांच और टीकाकरण इस गंभीर बीमारी से बचाव के सबसे प्रभावी तरीके हैं।

आयुष फाउंडेशन ट्रस्ट की यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूक समाज बनाने की दिशा में एक अच्छा कदम है।

Saurabh Negi

Share