कांग्रेस की चार्जशीट बासी कडी़ के समान— गामा
देहरादून –कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट को मेयर सुनील उनियाल गामा बासी कडी़ के जैसे बताया जिसमें कभी उबाल नहीं आएगा ।
सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जिस चार्जशीट को कांग्रेस ब्रह्मास्त्र की तरह प्रचारित कर रही थी। वह कांग्रेस की फ्यूज और कंफ्यूज स्थिति को दर्शाने के लिए काफी है । जिन मुद्दों को वह सदन से लेकर सड़क तक पहले ही उठा चुके हैं। उन्हें चार्जशीट का नाम देकर एक बार फिर जनता के सामने परोसने का काम किया है ।
जनता ने जिन मुद्दों को पहले ही नकार दिया है। उन्हें उठाने से कांग्रेश को कोई लाभ नहीं होने वाला नहीं है। कामा ने कहा है कि आरोप लगाने के साथ कांग्रेस को प्रमाण पत्र भी देना चाहिए था।
लेकिन कांग्रेस के पास कोई प्रमाण नहीं है उन्होंने कहा कि सेना को ओ आर ओ पी की मांग कांग्रेस ने 40 से से लटका रखी थी ।उसको मोदी सरकार ने एक साल में ही लागू कर दी। इस पर कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने तो हमेशा सेना का अपमान ही किया है। न्यायपालिका स्वतंत्र संस्था है ।
सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है । इसलिए कांग्रेस का आरोप लगाना ही हास्य पद है । इसी तरह से सेनाध्यक्ष का राष्ट्रपति से मिलना, प्रधानमंत्री मोदी जी का पाकिस्तान जाना आदि मुद्दों को बार-बार उछालना कांग्रेसी हलकी मानसिकता को ही दर्शाती है ।
अच्छा होता कांग्रेस विकास के कार्यों पर सवाल पूछती। खुली बहस करती तो इसका लाभ देश की जनता को मिलता। कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि बासी कडी़ में कभी उबाल नहीं आता है ।