चकराता के लाखामंडल में 14 मई को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, डीएम सविन बंसल रहेंगे मौजूद

देहरादून जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र चकराता में प्रशासन द्वारा 14 मई 2025 को एक वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, लाखामंडल परिसर में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे अंतिम छोर के नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पहुँचाना है।
इस शिविर में 24 विभागों के अधिकारी और कर्मी एक ही छत के नीचे मौजूद रहेंगे। नागरिकों को मौके पर ही योजना संबंधी आवेदन पत्रों की जानकारी, फॉर्म भरने से लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी तक सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे मौके पर संपूर्ण तैयारी के साथ पहुंचे और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को भटकना न पड़े। डीएम ने कहा कि “प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।”
प्रशासन “जनता के द्वार” की नीति को धरातल पर उतारते हुए सीधे लोगों से संवाद करेगा और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सुदूरवर्ती क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे शिविरों की शृंखला आगे भी जारी रहेगी।