चकराता ब्लॉक में लगेगा शिविर: दिव्यांगों को मिलेगा प्रमाण-पत्र व सहायता

चकराता ब्लॉक में लगेगा शिविर: दिव्यांगों को मिलेगा प्रमाण-पत्र व सहायता

देहरादून — जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल के निर्देश पर चकराता ब्लॉक में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य उन लोगों को पहचानना है जिनके पास अभी तक दिव्यांगता प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड नहीं है। इस सर्वे का काम बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO), चकराता के माध्यम से किया गया था।

पहला शिविर 28 अक्टूबर 2025 को कनासर वन विभाग ग्राउंड में होगा, दूसरा 30 अक्टूबर को गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, लखामण्डल में और तीसरा 3 नवंबर को PWD गेस्ट हाउस, ट्यूनि में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में नोडल अधिकारी होंगे — क्रमशः असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर (पंचायत), रीजनल यूथ वेलफेयर ऑफिसर, और असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर।

सर्वे के अनुसार ब्लॉक में कुल 212 दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान की गई — चकराता से 84, लखामण्डल से 41 और ट्यूनि से 87। प्रशासन ने इनलोगों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि वे शिविर स्थल पहुँच सकें। शिविर में मेडिकल परीक्षा व प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व ALIMCO के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, साथ ही ADIP योजना के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में उपस्थित सभी लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र उसी दिन जारी किए जाएँ। प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक प्रमाण-पत्र जारी होने की रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। सामाजिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर की व्यवस्था के लिए अग्रिम निधि — टेन्ट, सीटिंग, फ्री फोटोकॉपी, जलपान, पेंशन व कल्याण योजनाओं के आवेदन सहायता के लिए — उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें – देहरादून सहारनपुर चौक के पास एटीएम में मिला शव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रत्येक वाहन का पर्यवेक्षण विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर द्वारा किया जाएगा, जबकि आंगनवाड़ी व ASHA कार्यकर्ता प्रमाण-पात्र की पहचान व समन्वय में सहायता करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर 100% प्रमाण-पत्र जारी करें और प्रत्येक लाभार्थी को समग्र सहायता सुनिश्चित करें।

Saurabh Negi

Share