चमोली में मरीज ले जाते समय लापता हुआ चमोली का 108 कर्मी, परिजनों ने लगाई ढूंढने की गुहार

चमोली जिले में आपातकालीन सेवा 108 में तैनात ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) गौरव कुमार (22) पुत्र कुलदीप कुमार, निवासी बगवान कनोठ, बीते तीन दिनों से लापता हैं। 13 अगस्त की रात वह थराली से श्रीनगर एक रेफर मरीज को लेकर जा रहे थे। कर्णप्रयाग के सिमली के पास गदेरे के समीप भारी बारिश के कारण मार्ग बंद था। इस दौरान गौरव वाहन से उतरकर रास्ता देखने निकले, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटे।
108 के चालक ने जब गौरव का पता नहीं चला तो अपने स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद कर्णप्रयाग से दूसरी एंबुलेंस भेजकर मरीज को श्रीनगर रेफर किया गया। हालांकि, गौरव का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
गौरव के परिजनों और साथ काम करने वाले स्टाफ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर खोजबीन में तेजी लाने की मांग की। अवकाश होने के चलते उन्होंने सीधे एसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। गौरव की बुआ सरिता चौहान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सिमली के पास एक वाहन फंसा था, जिसे निकालने के लिए लोग धक्का लगा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि गौरव भी मदद के लिए गए और इस दौरान खाई में गिरकर नीचे बह रही आटागाड़ में बह गए होंगे। घटनास्थल के पास से उनका छाता भी बरामद हुआ है।
गौरव घर का इकलौता बेटा है। उनकी एक छोटी बहन है और पिता हृदय रोग से पीड़ित हैं। बेटे के लापता होने की खबर के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और लगातार उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है।
इसे भी पढ़ें – नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: वोट गिनती पूरी, अपहरण कांड से चुनाव स्थगित, नतीजे सीलबंद
गांव के लोग, 108 के कर्मचारी और अन्य स्थानीय लोग बृहस्पतिवार और शुक्रवार को घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी उसकी खोज कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे 108 कर्मियों में राहुल, हरीश, भूपेश, दीपेंद्र, अमित, जयेंद्र, केशव, प्रदीप, रजनी, मंजू, सुरेंद्र, राकेश, ताजबर, तरुण समेत कई साथी मौजूद रहे।